Delhi Election 2025: 'आज कोर्ट में मुहर लग गई कि टेबल पर CAG रिपोर्ट पेश नहीं हुई है': AAP प्रवक्ता | ABP NEWS
दिल्ली के जाट नेताओं से मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों से आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी द्वारा ठगे जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, "जाट समाज के साथ अन्याय हो रहा है. आम आदमी पार्टी जाट समाज की इस जायज मांग के साथ है." अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर पूछा है कि बीजेपी जाट समाज को कब OBC लिस्ट में शामिल करेगी, ये बताए. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के संस्थानों में दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कई बार जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में डालने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया. " आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP नेताओं से पूछना चाहता हूं कि वे दिल्ली के जाट समाज को OBC लिस्ट में कब डालेंगे? प्रतिनिधिमंडल को AAP ने दिया बड़ा भरोसा उन्हेंने कहा कि अगर दिल्ली में राजस्थान के जाट समाज के लोग इलाज करवाने आते हैं या जाटों के बच्चों को दिल्ली के कॉलेजों में कहीं दाखिला लेने आते हैं तो उन्हें ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाटों को ये सुविधा हासिल नहीं है. जबकि केंद्र सरकार ने जाटों को 2015, 2017 और 2022 में केंद्रीय ओबीसी कोटे में डालने का भरोसा दिया था. AAP वाले नहीं चाहते जाटों को मिले कोटे का लाभ इस मसले पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से ओबीसी कमिशन को कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं भेजा गया है. जाटों को आरक्षण इस वजह से नहीं मिल पाया है. अरविंद केजरीवाल सरकार चाहती ही नहीं की जाटों को ओबीसी कोटे का लाभ मिले.