Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले AAP सरकार की योजना पर VHP का बड़ा बयान |ABP NEWS
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर VHP ने साधा निशाना, केजरीवाल सरकार पर लगाया राजनीतिक प्रपंच का आरोप. विश्व हिंदू परिषद ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को राजनीतिक छल प्रपंच बताया, वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि इमामों को वेतन देने का दावा कारगर नहीं हुआ तो अब पंडितों और ग्रंथियों को फांसने के लिए जाल बिछा दिया वीएचपी ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए.VHP ने चुनाव आयोग से इस योजना पर संज्ञान लेने की मांग की है, इसे चुनावी लाभ के लिए धार्मिक भावनाओं के इस्तेमाल की कोशिश बताया. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने योजना को सभी धर्मों के सम्मान और समग्र विकास के लिए बताया. विनोद बंसल के बयान ने राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है. विपक्ष ने इसे धार्मिक आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया है. चुनावी मौसम में यह मुद्दा बड़ी राजनीतिक हलचल का कारण बन सकता है.