Delhi Election 2025: जाट वोटबैंक को लेकर आप-बीजेपी में तेज हुई जुबानी जंग | Kejriwal | BJP | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी समीकरण हर रोज बनते बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि सोमवार (13 जनवरी) को जाट नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. दिल्ली के जाट नेताओं ने मुलाकात के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने के मसले पर चर्चा की. शकूर बस्ती की झुग्गियों से अरविंद केजरीवाल की थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस..केजरीवाल झुग्गी वासियों के लिए करेंगे ऐलान..केजरीवाल का आरोप अमित शाह ने झुग्गी वालों को झूठ बोला...चुनाव के बाद बीजेपी ने झुग्गियों को तोड़ने का प्लान बनाया है-केजरीवाल अमित शाह ने कल आरोप लगाए थे कि केजरीवाल ने झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया, इसके जवाब में केजरीवाल झुग्गी वाले के बीच से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। दिल्ली में झुग्गी वोटरों को लेकर भी संग्राम तेज हो गया है..बीजेपी और आप के बीच किस कदर आर-पार की नौबत है..ये देखिए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को झुग्गीवालों को लेकर दिए गए बयान पर रविवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने शनिवार को झुग्गी वालों को लेकर झूठ बोला था. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी ने झुग्गियों को तोड़ने का प्लान बनाया है |