Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव पर क्या बोले राजनीतिक विश्लेषक ? | ABP News | Breaking | Congress
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या इस बार दिल्ली विधानसभा के महादंगल के केंद्र में मिडिल क्लास यानी मध्य वर्ग आ गया है...और क्या अबकी बार दिल्ली में मध्यम वर्ग सरकार तय करेगा...इन सवालों के पीछे है दिल्ली चुनाव से पहले बजट में मध्यम वर्ग को मिली राहत...कल ही मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को अधिकतम 12 लाख 75 हजार रुपये तक टैक्स फ्री वाली राहत दी है...आज उसी राहत को प्रधानमंत्री मोदी ने आर के पुरम की रैली के जरिए एक बार फिर जनता तक पहुंचाया...प्रधानमंत्री मोदी ने ये जताने की कोशिश की...कि अगर मध्यमवर्ग की चिंता करने वाली...उनकी खैर खबर लेने वाली पार्टी कोई है.... तो वो सिर्फ बीजेपी है...एक तरफ पीएम मोदी मध्यम वर्ग को मिलने वाली टैक्स छूट और उससे होने वाले फायदे गिना रहे थे...तो दूसरी तरफ उसी के सहारे उन्होंने आज आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किये...पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्लीवालों की कमाई बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्लीवालों की परेशानियां और मुसीबत बढ़ा रही है...उन्होंने टैक्स में राहत के नाम पर कांग्रेस को भी घेरा...और तुलना के लिए नेहरू राज और इंदिरा राज का उदाहरण दिया...उन्होंने उदाहरण के जरिए कांग्रेसे को घेरने की कोशिश की...कि कांग्रेस राज में मिडिल क्लास से कितना ज्यादा टैक्स लिया जाता था...खास बात ये है कि मिडिल क्लास के लिए योजनाओं के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी कर मिडिल क्लास को मिलने वाली सुविधाओं का श्रेय खुद लेने का प्रयास किया है...आम आदमी पार्टी के पोस्टर में कहा गया कि उनके दबाव की वजह से केंद्र सरकार को इनकम टैक्स में इतनी बडी छूट देनी पड़ी तो दूसरी तरफ ये भी दिखाने का प्रयास किया कि दिल्ली की आप सरकार पहले से ही दिल्लीवालों को करीब 25 हजार रुपये तक की छूट दे रही है...पोस्टर में इसके बहाने भी आम आदमी पार्टी को वोट देने की बात कही गई है....आपके मन में ये सवाल हो सकता है कि आखिर दिल्ली चुनाव में मिडिल क्लास का मुद्दा कैसे सबसे ऊपर आ गया...तो उसके पीछे है दिल्ली में मिडिल क्लास आबादी...दिल्ली में करीब 67 फीसदी मिडिल क्लास रहता है...इनमें से 40 फीसदी से ज्यादा लोगों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी पर भरोसा जताया था...बीजेपी अब वही भरोसा विधानसभा चुनाव में भी चाहती है...क्योंकि जिसके साथ भी दिल्ली का 67 फीसदी वोटर चला गया...वो दिल्ली की सत्ता का मालिक बन सकता है...इस एक दांव के सहारे...महिला, एससी एसटी और दूसरे सारे गणित को बड़ी टक्कर दी जा सकती हैं...लेकिन देखना होगा...कि मिडिल क्लास किस पर दांव लगाएगा...और किसे चुनाव जिताएगा ...चित्रा त्रिपाठी के साथ महादंगल में इस ही पर विस्तार से चर्चा...