Delhi Election 2025: Ramesh Bidhuri के बोल पर रो पड़ीं CM Atishi तो क्या बोले BJP प्रवक्ता?
Delhi Election 2025 : दिल्ली में चुनाव के लिए मतदाताओं की फाइनल लिस्ट आ गई है और सूत्रों के मुताबिक़ कल चुनाव का एलान हो सकता है...लेकिन चुनाव के एलान से पहले दिल्ली में राजनीतिक बयानबाज़ी और वार-पलटवार तेज़ है..एक तरफ़ BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी BJP को घेर रही है तो दूसरी तरफ़ CM आवास को लेकर बीजेपी CAG की रिपोर्ट का हवाला देकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है...यानी मकान और बयान पर हंगामा जारी है..सबसे पहले बात बयान की..कल प्रियंका गांधी को लेकर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर हंगामा मचा था और आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर बिधूड़ी के बयान को आम आदमी पार्टी ने मुद्दा बना दिया है.. ख़ुद आतिशी से जब बिधूड़ी के बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमोशनल हो गईं..अपने पिता की उम्र का हवाला देकर आतिशी ने रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा. दूसरी तरफ़ बीजेपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अपना शीशमहल बनाने पर 75 से 80 करोड़ खर्च किए हैं...बीजेपी ने कहा कि CAG की रिपोर्ट में 33 करोड़ के खर्च का ज़िक्र किया गया है लेकिन ये रिपोर्ट 2022 तक की ही है...इसके बाद भी काफ़ी खर्च किया गया है और इस तरह अनुमानित खर्च बहुत ज़्यादा है...