Delhi Election 2025: आज नामांकन दाखिल क्यों नहीं कर पाईं सीएम आतिशी? क्या है असली वजह | ABP News
दिल्ली की सीएम आतिशी सुबह घर से निकली तो थीं नामांकन दाखिल करने...लेकिन लेकिन अब कल वो कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी...आज हो नहीं पाया | दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज अपना नामांकन दाखिल करने वाली है... आतिशी कालकाजी सीट से नोमिनेशन करेंगी। इसके लिए सवा 11 बजे का वक्त तय किया गया है। इससे पहले वे गिरि नगर गुरुद्वारे से मां आनंद माई मार्ग तक रोड शो करेंगी दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर..आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी करेंगी नामांकन..कालकाजी विधानसभा सीट से दाखिल करेंगी पर्चा..नामांकन से पहले आतिशी मंदिर और गुरुद्वारे जाएंगी..नामांकन से पहले आतिशी रोड शो भी करेंगी..गिरि नगर गुरुद्वारे से मां आनंद माई मार्ग तक करेंगी रोड शो..