Delhi election: Congress नेतृत्व के समझाने के बाद Alka Lamba तैयार, Atishi के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत बड़ी खबर..आतिशी के खिलाफ लड़ने के लिए अलका तैयार..कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा..कांग्रेस नेतृत्व के समझाने के बाद अलका लांबा तैयार.. बता दें कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने कालका जी सीट से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी थी लेकिन अलका लांबा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थीं इस वजह से कांग्रेस की दूसरी सूची में कालका जी सीट का जिक्र नहीं किया गया था.. सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने खुद अलका लांबा को पार्टी के फैसले को स्वीकार करने और चुनाव लड़ने के लिए समझाया जिसके बाद वो तैयार हो गईं...अब कालकाजी समेत दिल्ली की बची हुई 23 सीटों पर कांग्रेस 3 जनवरी को उम्मीदवारों का एलान कर सकती है... अलका लांबा चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक रह चुकी हैं. पिछली बार कांग्रेस की टिकट पर चांदनी चौक विधानसभा से ही चुनाव लड़ा और इस बार भी इसी सीट से दावा कर रही थीं. लेकिन कांग्रेस ने चाँदनी चौक से मुदित अग्रवाल को टिकट दे कर अलका लांबा को आतिशी के सामने उतारने का फैसला किया...