Delhi Election:PM Modi से मिलने पहुंचे Diljit Dosanjh, इन खास विषयों पर की प्रधानमंत्री ने बात | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2025 की शुरुआत पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के लिए खास रही, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री और दिलजीत के बीच गर्मजोशी भरी बातचीत देखी जा सकती है. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिलजीत दोसांझ से मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा, तो आप लोगों के दिल जीतते ही जाते हो'. यह मुलाकात भारतीय संस्कृति और कला के प्रति प्रधानमंत्री के सम्मान को भी दर्शाती है. दिलजीत दोसांझ, जो अपनी गायिकी और अभिनय के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्ध हैं, ने इस अवसर को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. प्रधानमंत्री मोदी और दिलजीत की यह मुलाकात न केवल कला और राजनीति के संगम का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि देश के सांस्कृतिक योगदानकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सराहना मिलती रहेगी. यह पल कला और सम्मान का अनूठा मिश्रण साबित हुआ.