Delhi Election: गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले मामले में ED को दी केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की इजाजत | ABP NEWS
इस बीच अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं..सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में..ED को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है..ED ने शराब घोटाले में केजरीवाल को बताया था मास्टरमाइंड..ED इस केस में केजरीवाल के खिलाफ पेश कर चुकी है चार्जशीट..मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की इजाजत | इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। ED ने पहले ही इस घोटाले में केजरीवाल को मास्टरमाइंड बताया था और उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। इसके अलावा, मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की इजाजत दी गई है। यह कदम दिल्ली सरकार के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती बन सकता है, क्योंकि चुनाव के समय दोनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलने से उनकी स्थिति और मुश्किल हो सकती है। इस घटनाक्रम से दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आ सकता है।