Delhi Election: दिल्ली सीएम आतिशी के आरोपों से सियासी माहौल गर्माया 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बाहर भारी पुलिस सुरक्षाबल | ABP NEWS
ABP News TV | दिल्ली में चुनावी तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। उन्होंने दावा किया कि तीन महीने में दूसरी बार उन्हें उनके आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास से बेदखल कर दिया गया. पीडब्ल्यूडी विभाग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अपनी सफाई दी. विभाग का कहना है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित आवास में चल रही जांच के कारण इसका अलॉटमेंट रद्द किया गया. इसके साथ ही आतिशी को दो अन्य आवास विकल्प चुनने का प्रस्ताव दिया गया था. वहीं, चुनावी माहौल में इस घटना ने नई राजनीतिक बहस को जन्म दिया है। आतिशी का कहना है कि बीजेपी विपक्ष के तौर पर केवल बाधाएं खड़ी कर रही है. दूसरी ओर, पीडब्ल्यूडी ने उन्हें समय पर नया आवास न चुनने का दोषी बताया. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा होनी है. इस घटनाक्रम ने चुनाव से पहले बीजेपी और आप के बीच सियासी हमलों को और तेज कर दिया है.