Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले सियासत गरमाई सीएम आतिशी का BJP पर सीधा हमला 'घर छीना, लेकिन जज्बा नहीं' | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP)पर गंभीर आरोप लगाए हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने उनका मुख्यमंत्री आवास तीन महीने में दूसरी बार छीन लिया और सामान सड़क पर फेंक दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बीजेपी की साजिश है, जिससे आम आदमी पार्टी के काम को रोका जा सके मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर महिला सीएम के साथ दुर्व्यवहार और दिल्ली के विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया. 'आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी का हर कदम उन्हें और आम आदमी पार्टी को अधिक जोश और ऊर्जा से काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है'. 'उन्होंने कहा कि यह चुनाव दिल्ली के विकास और जनता की सेवा के लिए उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण होगा' उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि हर महिला को ₹2100 की सम्मान राशि, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, और पुजारियों व ग्रंथियों को ₹1800 की सम्मान राशि दी जाएगी.