Delhi Election: झुग्गी वालों को फ्लैट से लेकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक आज PM देंगे करोड़ों की सौगात
बात दिल्ली की...जहां चुनाव का एलान किसी भी दिन हो सकता है...और इस बीच आज दिल्ली के दंगल में पीएम मोदी की एंट्री होने जा रही है पीएम मोदी आज दिल्ली को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं...अशोक विहार में गरीबों को 1675 स्वाभिमान फ्लैट देंगे...नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का और सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-II क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे इसके अलावा द्वारका में CBSE के इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन करेंगे...DU के 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के 3 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे सूरजमल विहार में DU के पूर्वी कैंपस और द्वारका में DU के पश्चिमी कैंपस की आधारशिला ऱखेंगे दिल्ली के दंगल में सियासी दांव पेंच की आजमाइश पहले से ही जोरों पर है और अब आज से प्रधानमंत्री खुद मैदान में उतरने वाले हैं, केंद्र में बीजेपी की सत्ता 10 साल से है लेकिन दिल्ली में सत्ता का इंतजार 27 साल से है..साल 1998 के बाद से बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर वापसी नहीं कर सकी है...सत्ता से दूर है...ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि मोदी राज के दो कार्यकाल में जो नहीं हुआ क्या वो मोदी 3.O में साकार हो पाएगा