Delhi Election: वोटर वेरिफिकेशन को लेकर बीजेपी ने उठाए EC पर सवाल तो आयोग ने दिया करारा जवाब | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Chunav 2025: दिल्ली में जाट वोट बैंक पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी की नजर है. कई विधानसभा सीट पर जाट जीत और हार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. इसी वजह से बीजेपी और आप दोनों की कोशिश जाट मतदाताओं को पाले में लाने की है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के जाट नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के दौरान जाट आरक्षण का भरोसा दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल कराने का प्रयास किया जाएगा | आप संयोजक ने बताया कि कैबिनेट की बैठक बुलाकर दिल्ली में जाटों को आरक्षण का प्रावधान ओबीसी कमिशन के पास भेजा जाएगा. जाट नेताओं से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री पर भी निशाना साधा. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेता जाट समाज से आरक्षण का वादा कर मुकर गए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी वादे को पूरा करके दिखाती है. दिल्ली में जाट समाज को आरक्षण देने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे | जाट नेताओं ने क्या कहा? अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद जाट नेताओं ने भी बयान दिया. उन्होंने जाट समाज का वोट अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पक्ष में जाने की उम्मीद जताई. जाट नेताओं का कहना था कि इस बार आम आदमी पार्टी के वादे पर यकीन किया जा सकता है. आप संयोजक ने दिल्ली समेत हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जाट नेताओं मुलाकात की. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के दावे पर सवाल खड़े किये. कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जाटों को आरक्षण दिलाने के लिए पहले कदम क्यों नहीं उठाये |