Delhi Elections 2025: दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके में AAP का 'चौका' या बदलाव का मौका? | ABP News
मालवीय नगर से तीन बार से लगातार... जीत की हैट्रिक लगाने वाले आम आदमी पार्टी ने फिर से सोमनाथ भारती पर भरोसा जताया है तो बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और कांग्रेस के जितेंद्र कुमार कोचर को मैदान में उतारा है...मालवीय नगर का चुनावी इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है। 1993 में बीजेपी ने यहां से जीत का आगाज किया लेकिन तब से लेकर आज तक यहां पर सूखे जैसी स्थिति है...1998, 2003, 2008 में कांग्रेस पार्टी ने लगातार तीन बार जीत हासिल की... लेकिन आम आदमी पार्टी के अभ्युदय के बाद 2013 में सोमनाथ भारती यहां से चुनाव जीतते हैं ...उसके बाद 2015, 2020 में चुनावी हैट्रिक लगाते हैं। लेकिन इस बार का मामला बेहद दिलचस्प और त्रिकोणीय माना जा रहा है। लोगों की जुबानी जनप्रतिनिधियों और नेताओं की कहानी सुनाने से पहले हम यहां के उम्मीदवारों की तलाश में थे.. मालवीय नगर की सियासी नब्ज टटोलने के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार सतीश उपाध्याय से हम मिले |