Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीजेपी आज फाइनल करेगी उम्मीदवारों के नाम | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने केजरीवाल पर हमला बोला है, सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा है कि दिल्ली के लोगों में बीजेपी के प्रति झुकाव बढ़ा है लेकिन चुनाव जीतने के लिए हमें और मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झठों का पर्दाफाश करना होगा... जनता के बीच आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं की असलियत बतानी होगी.. पीएम मोदी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद बीजेपी कभी भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को एक ही चरण में मतदान है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. बीजेपी की पहली 4 जनवरी को जारी की गई थी, जिसमें चार सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा है. बीजेपी की पहली लिस्ट में दो महिलाओं को टिकट दिया गया था.