Delhi Elections 2025: BJP के CM Face पर CM Atishi ने लिया ये बड़ा नाम | Breaking | ABP News
दिल्ली चुनाव में वार-पलटवार जारी है, इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी इस बार अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले रमेश बिधुड़ी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यहां की सियासत में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं | इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विपक्षी दल बीजेपी को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है | चर्चा चल रही है ,कि बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन हो सकता है? इस पर अब सीएम आतिशी ने चौंकाने वाला जवाब दे दिया है|दरअसल, सीएम आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस में बयान दिया है कि बीजेपी कालकाजी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम चेहरा बना सकती है | इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट भी किया, जिसमें लिखा, "विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आज सुबह ‘गाली गलौच पार्टी’ (BJP) की CEC बैठक में तय हुआ है कि सबसे ज़्यादा गाली गलौच करने वाले नेता रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया जाएगा | आज शाम की संसदीय समिति की बैठक इस फ़ैसले पर मुहर लगा देगी | "