Delhi Elections 2025: दिल्ली में BJP-AAP के बीच जारी पोस्टर वॉर में कूद पड़ी Congress | ABP News
दिल्ली में बीजेपी-आम आदमी पार्टी के बीच जारी पोस्टर वॉर में कांग्रेस भी कूद पड़ी है....कांग्रेस ने अपने पोस्टर में कहा कि बीजेपी और aap झांसा देती हैं....वहीं AAP ने अपने पोस्टर कैंपेन में बीजेपी को निशाना बनाया | दिल्ली चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट पर विवाद गहरा गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल आरोप लगाया कि बीजेपी यूपी और बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बना रही है। उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और आज एक पोस्टर जारी किया, जिसमें केजरीवाल पर निशाना साधा गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल खुद वोटर लिस्ट में अनियमितताओं को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मुद्दे पर दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। पोस्टर में बीजेपी ने केजरीवाल को वोटर लिस्ट से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से काम करने की सलाह दी है। इस विवाद ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।