Delhi Elections 2025: सीएम आतिशी के घर पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दी दस्तक | ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा इस कदर गरमाया हुआ है कि इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने जैसी स्थिति बनी नजर आ रही है. इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार (7 जनवरी 2024) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी, जिसके बाद ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को हराए. दिल्ली में टीएमसी ने AAP को सपोर्ट किया टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मंच भी साझा करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा था कि दिल्ली में वह कांग्रेस का नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ AAP ही हरा सकती है. AAP नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे अखिलेश इस तरह से अब साफ हो गया है कि दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन की पार्टियां कांग्रेस से किनारा कर आम आदमी पार्टी के सपोर्ट में उतर गई है.