Delhi Elections 2025: 'Delhi Police Alert: चुनाव में नेताओं पर हमले का खतरा, सुरक्षा कड़ी'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Jan 2025 10:13 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली पुलिस के सूत्रों से बड़ी खबर सामने आई है कि आगामी चुनावों के दौरान कई नेताओं पर हमले का खतरा हो सकता है। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने इस खतरे को गंभीरता से लिया है और नेताओं की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विशेष रूप से चुनावी जनसभाओं के दौरान सुरक्षा उपायों को सख्त किया गया है। सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है, और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस आशंका के मद्देनज़र, जनसभा स्थलों और नेताओं के काफिलों के पास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।