Delhi Elections 2025: टिकट कटने से भावुक हुए Mohan Bisht, abp न्यूज़ के कैमरे पर फफक-फफक कर रो पड़े!
ABP News: टिकट कटने से नाराज हुए मोहन बिष्ट का नया बयान..मुस्तफाबाद से आलाकमान देगा टिकट- मोहन बिष्ट..एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान हुए भावुक...दरअसल, बीजेपी ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया...जिसके ऐलान के बाद मोहन बिष्ट की नाराजगी सामने आई थी,..हालांकि अब मोहन सिंह बिष्ट का दावा है कि उन्हें मुस्तफाबाद से टिकट का भरोसा मिला है.....करावल नगर से बीजेपी के निवर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट (Mohan Singh Bisht) को उनकी मौजूदा सीट से टिकट नहीं दिया गया है. यहां से कपिल मिश्रा को टिकट मिला है. इस बात से वह नाराज भी हैं और दुखी भी. इस बीच एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान वह भावुक हो गए और फफक-फफक कर रो पड़े.........मोहन सिंह बिष्ट का बीजेपी ने टिकट बदल दिया है. उन्हें बीजेपी आलाकमान मुस्तफाबाद से टिकट देगी. ऐसा दावा खुद मोहन सिंह बिष्ट ने किया है.