Delhi Elections 2025: दिल्ली सरकार पर PM Modi का बड़ा हमला | ABP News | Breaking News | BJP | AAP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी पार्टियां जमकर प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को दिल्ली के द्वारका में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दिल्ली वालों ने ठान लिया है, आप-दा वालों को भगाना है और इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को घालमेल वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, ''जब भी द्वारका आता हूं, भगवान श्रीकृष्ण की द्वारिका नगरी की याद आना स्वभाविक है. मेरा सौभाग्य है कि गुजरात में द्वारिका की सेवा का मौका मिला है. भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक द्वारका में दिखती है. केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया है.'' 'पूरा क्षेत्र बनेगा स्मार्ट शहर' पीएम मोदी ने कहा, “आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा. यहां पूरी दुनिया से लोग आएंगे, टूरिज्म, व्यापार, कारोबार, सब कुछ फलेगा-फूलेगा. यहां केंद्र की भाजपा सरकार, जो भारत वंदना पार्क बना रही है, वो भी पूरे देश के लिए एक मॉडल होने वाला है. विकसित भारत की राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए. दिल्ली शहर ही नहीं, दिल्ली देहात के गांव के लिए भी मॉडल बनाया जाएगा, ऐसा काम भाजपा करेगी.