Delhi Elections 2025: आज से शुरू होगा पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन | AAP | Kejriwal
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Polls 2025: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव से पहले पांच बड़ी घोषणाएं की हैं जिनमें बुजुर्गों, महिलाओं, ऑटो चालकों और पेंशनर्स का ध्यान रखा गया है. जबकि आज ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए बड़ी घोषणा की है. पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना, 30 दिसंबर : दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा. इस योजना के लिए मंगलवार यानी 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. संजीवनी योजना, 18 दिसंबर: बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना. इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए पंजीयन शुरू हो चुका है. अब तक कई बुजुर्गों ने इसके तहत पंजीयन भी कराया है. महिला सम्मान योजना, 12 दिसंबर: महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है. इसके लिए भी पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दिल्ली के ऑटोवालों के लिए ऐलान, 10 दिसंबर: ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान. अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को 10 रुपये के जीवन बीमा कवरेज देने का वादा किया है. बेटियों की शादी में एक लाख रुपये देने का वादा भी इसमें शामिल है. दिवाली और होली पर 2500 रुपये भत्ता देने का वादा भी किया गया है. बुजुर्गों के लिए पेंशन, 21 नवंबर: 5 लाख लोगों को हर महीने ₹2500 तक पेंशन देने का वादा किया गया है. बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का भी ऐलान किया गया है. फरवरी में कराए जा सकते हैं विधानसभा चुनाव