Delhi Elections 2025: BJP पर निशाना साधते हुए AAP ने विकास मार्ग रोड पर लगाया नया पोस्टर |ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Jan 2025 01:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से विकास मार्ग पर ' दिल्ली का सीएम कौन?' पोस्टर लगाया गया है ... एक तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी है तो दूसरी तरफ भाजपा पर निशाना साधते हुए ? के साथ गाली गलौज पार्टी भगवा रंग से लिखा हुआ है... आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर लगातार चल रही है लेकिन अब लगता है कि यह पोस्टर वॉर सड़क पर आ गई है और इस चुनाव का यह पहला बड़ा और तीखा पोस्ट सड़क पर लगा नजर आ रहा है..जिसमे आम आदमी पार्टी बीजेपी को सीएम फेस और बयानों को लिए घेर रही है.. अब भाजपा इसका जवाब कैसे देती है यह देखना होगा....