Delhi Elections: Ramesh Bidhuri के खिलाफ AAP को मिला Congress का पुरजोर समर्थन
बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. बिधूड़ी ने कहा कि वह प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाएंगे, जिसके बाद सियासी गलियारों में तूफान मच गया और अब इन सबके बीच बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. रमेश बिधूड़ी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह बयान लालू यादव की ओर से दिए गए उस बयान का संदर्भ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाई जाएगी. बिधूड़ी ने कहा, "मैंने सिर्फ इसका संदर्भ देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के गाल जैसी सड़क बनाएंगे. इसमें कुछ गलत नहीं है. मुझे दुख है कि विपक्ष उस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है, जो उनके खुद के चरित्र में विद्यमान है. लालू यादव ने भी इसी प्रकार का बयान दिया था. लालू यादव कांग्रेस के कैबिनेट में मंत्री रहे हैं, जब उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर इस तरह का बयान दिया था, तब कांग्रेस ने चुप्पी साधी रखी थी.उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माता-बहनों या किसी अन्य को आघात पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं."