Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव, सीएम बंगले पर लगा दांव! | ABP News
दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ ही बंगला विवाद ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला, जिसमें पहले अरविंद केजरीवाल रहते थे, उसे PWD ने उनसे छीन लिया. आतिशी का कहना है कि यह कदम भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है, ताकि उनके काम में बाधा डाली जा सके. इस मामले में BJP ने आतिशी पर पलटवार करते हुए इसे चुनावी स्टंट बताया है. बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सहानुभूति पाने के लिए इस मुद्दे को उछाल रही है.पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि आतिशी असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, PWD ने इन आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि बंगले का अलॉटमेंट रद्द कर दिया गया था क्योंकि आतिशी ने समय सीमा के भीतर बंगले का कब्जा नहीं लिया. विभाग ने उन्हें दो अन्य आवासों का विकल्प भी दिया था, लेकिन उन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.