Delhi Elections: Atishi का Pravesh Verma पर आरोप, 'EC करें जांच, घर पर पड़े हैं करोड़ों रुपए कैश..'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Dec 2024 03:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा के घर पर करोड़ों रुपये कैश पाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि झुग्गी की महिलाओं को प्रवेश वर्मा के घर बुलाया गया और उनके साथ एक फॉर्म भरवाया गया, जिसमें उनकी फोटो थी। आतिशी ने यह भी कहा कि भाजपा को रंगे हाथों पकड़ा गया है, जब वे पैसे बांट रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से आग्रह किया कि वे इस मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। आतिशी के इन आरोपों ने दिल्ली की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है, और यह मामला राजनीतिक तूफान का कारण बन सकता है।