Delhi Elections: तारीखों के ऐलान से पहले Parvesh Verma ने Election Commission का किया धन्यवाद
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Assembly Polls 2025 Dates: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज (7 जनवरी) को ऐलान होगा. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में एक ही चरण में चुनाव करवाए जाने की संभावना है. चुनाव आयोग की योजना के अनुसार फरवरी के दूसरे हफ्ते में मतदान संपन्न कराए जा सकते हैं और नतीजे 17 फरवरी को घोषित होने की संभावना है. आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी चुनावों की प्रक्रिया और संबंधित पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. ECI ने सोमवार (6 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की. इस लिस्ट में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं. आगामी चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2020 में भी फरवरी माह में दिल्ली में चुनाव हुए थे. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की थी और सरकार बनाई थी. अब जैसे-जैसे कार्यकाल समाप्त होने की तारीख नजदीक आ रही है, दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो रही हैं.