Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में वोटिंग से पहले जान लीजिए सारे सियासी समीकरण | Arvind Kejriwal | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Assembly Polls 2025 Dates: दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि नतीजे दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के साथ 8 फरवरी को आएंगे. वहीं जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा इलेक्शन की तारीख के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है. बीजेपी ने मेरे आवास को खाली करवाया है. मुझे जो आवास मिला है, उस आवास का अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसिल कर दिया है. मेरा घर का सामान निकालकर सड़क पर फेंका गया. भाजपा वालों ने मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकालकर फेंका है.” सीएम आतिशी ने कहा, “हमारा घर छीना जा रहा है. हमारे साथ गाली गलौज हो रही है. मुझे आवश्यकता होगा तो आप के घर आकर रहूंगी. अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है.” ECI ने सोमवार (6 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की. इस लिस्ट में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं. आगामी चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2020 में भी फरवरी माह में दिल्ली में चुनाव हुए थे. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की थी और सरकार बनाई थी. अब जैसे-जैसे कार्यकाल समाप्त होने की तारीख नजदीक आ रही है, दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो रही हैं. केजरीवाल फिर नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस बार उनकी टक्कर कांग्रेस की संदीप दीक्षित और बीजेपी के प्रवेश वर्मा से है. केजरीवाल ने हमेशा इस सीट से चुनाव लड़ा है और यहां उनकी मजबूत पकड़ रही है. सीएम आतिशी कालकाजी से लड़ रही हैं चुनाव नई दिल्ली सीट को वीआईपी सीट माना जाता है, जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रमुख नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं जहां उनका सामना कांग्रेस की अलका लांबा और बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी से होगा.