Delhi Elections: PM Modi की गारंटी 'BJP सरकार बनी तो मोदी आपका पक्का घर भी जरूर बना के देगा'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर गरीबों को पक्का मकान दिया जाएगा. उन्होंने आप सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी. मोदी ने यमुना की सफाई और पानी की समस्या पर भी बात की और महिलाओं को 2500 रुपये देने की गारंटी दी. द्वारका में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि आप सरकार ने यमुना को साफ नहीं किया क्योंकि उनका मन मैला है. उन्होंने दिल्ली भाजपा की गारंटी दी कि सरकार बनने पर बहनों के खाते में 2500 रुपये जमा होंगे. मोदी ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाया और लोगों से 5 फरवरी को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.