दिल्ली : मुंडका हादसे में 5 लोगो पर FIR दर्ज, 2 लोगो की गिरफ़्तारी, बिल्डिंग मालिक अब भी फरार
ABP News Bureau
Updated at:
15 May 2022 07:48 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड (Delhi Mundka Fire) के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार सुबह मुंडका थाने में आईपीसी की धारा 308, 304, 120 बी और 34 की धारा के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की. फिलहाल इसमें 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें बिल्डिंग का मालिकना हक रखने वाली सुशीला लाकड़ा, उनका बेटा मनीष लाकड़ा, मनीष की पत्नी सुनीता लाकड़ा के साथ साथ इस प्रॉपटी को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किराए पर लेने वाले दो भाई हरीश गोयल और वरुण गोयल शामिल हैं. गोयल बंधुओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि लाकड़ा परिवार अभी फरार है.