Delhi Flood: दिल्ली में आई बाढ़ ! मुनक नहर का बैराज टूटने से डूबा बवाना, कॉलोनियों में घुसा पानी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Jul 2024 02:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में एक दिन भारी बारिश से पूरी दिल्ली जलमग्न हो गया था. उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को भारी बारिश का इंतजार है. इस बीच दिल्ली में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी में कमर तक रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार सुबह मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार आने को लेकर कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है. नहर की दूसरी उप-शाखा में पानी की दिशा बदल दी गई है. मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. आज दोपहर मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा. नहर की टूटी हुई उप-शाखा कल से चालू हो जाएगी.