Coaching को लेकर प्रस्तावित कानून पर दिल्ली सरकार की बैठक, UPSC अभ्यर्थी भी होंगे शामिल | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
31 Jul 2024 03:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि दो बातें सामने आई हैं. अवैध रूप से बेसमेंट में क्लास चलाई जा रही थी. सबसे पहले बेसमेंट सिर्फ स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. एमसीडी ने कई अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है.आतिशी ने आगे कहा कि कोई भी गड़बड़ी किसी अधिकारी की वजह से से सामने आती है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा. कई बेसमेंट सील किए गए हैं. आज भी कार्रवाई जारी रहेगी. दिल्ली सरकार कोचिंग के लिए कानून लेकर आएगा कि क्या इंफ्रास्ट्रक्चर होनी चाहिए. कोचिंग मिस लीडिंग करने से रोका जाएगा.