Delhi High Court ने Arvind Kejriwal पर की सख्त टिप्पणी | Breaking | AAP | ED
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
09 Apr 2024 05:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोर्ट ने कहा कि ईडी की दलील है अब तक के सबूत ये बताते की केजरीवाल संयोजक हैं, गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपये खर्च किये गये. केजरीवाल के वक़ील ने इसका विरोध किया और उन्होंने शरथ रेड्डी और राघव मुंगता के बयान का जिक्र किया. कोर्ट ने कहा कि सरकारी गवाह बनने का फैसला कोर्ट करती है न कि जांच एजेंसी तय करती है. अगर सवाल उठता है तो फिर मैजिस्ट्रेट के ऊपर सवाल है.