Delhi IGI Airport Bomb: जानिए कैसे बम की खबर से मच गया हड़कंप
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईजीआई एयरपोर्ट पर मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी को 11:15 पर कॉल आई थी कि आज रात 3:20 पर जो फ्लाइट मॉस्को से T3 पर आ रही है है उसमें बम है. जिसके विमान की लैंडिंग से लेकर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन सभी एजेंसियां रात को सतर्क हो गई. करीब 3:20 मिनट पर विमान को रनवे 29 पर उतारा गया है जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और दूसरे रेस्क्यू दलों की सहायता ली गयी. पूरे विमान और यात्रियों के लगेज की सघन रूप से तलाशी ली गई. मिली जानकारी के अनुसार तलाशी में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं सामने आयी जिसमें खतरे की बात हो. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है, पुलिस उस शरारती की तलाश में जुट गयी है जिसके चलते फ्लाइट में बम की अफवाह से एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा.