Delhi: '18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा', दीवाली पर MCD कर्मचारियों को Arvind Kejriwal का बड़ा तोहफा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम बुधवार को एमसीडी के कर्मचारियों को प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि यह खुशियों का त्योहार है. 18 साल पहली बार ऐसा हो रहा जब एमसीडी के कर्मचारियों को वेतन महीना समाप्त होने से पहले मिली है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई देते कहा, "पहले 7 से 8 महीने तक निगम कर्मियों की तनख्वाह रूकी रहती थी, लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है." दिल्ली नगर निगम के सभी सफ़ाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख़्वाह रूकी रहती थी लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है।