Delhi Kanjhawala Case में लगेगी दफा 302... मिलेगा इंसाफ ?
Delhi Kanjhawala Girl Case: दिल्ली के कंझावला-कांड में हर रोज नई बातें सामने आ रहीं है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने एक बार फिर जांच पर सवाल उठाए है. मालीवाल ने ट्वीट करके लिखा, 'अंजलि हत्या केस के 13 दिन बाद अब जाकर दिल्ली पुलिस मामले में हत्या की धाराएं जोड़ने पर विचार कर रही है.' उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश चीख रहा था, हम चीख रहे थे लेकिन पुलिस ने अपना ढीला रवैया नहीं छोड़ा. ऐसी जांच से क्या अंजलि को कभी न्याय मिलेगा?
सुल्तानपुरी के कंझावला (Kanjhawala) इलाके में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात एक सड़क हादसा हुआ था. हादसे में बलेनो कार और स्कूटी की टक्कर हो गई थी, जिसमें स्कूटी सवार लड़की गाड़ी के नीचे आकर फंस गई थी और करीब 12 किलोमीटर तक वह घिसटती चली गई. पुलिस ने अंजलि की मौत के मामले में अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण, और मनोज मित्तल नाम के आरोपियों को रविवार (1 जनवरी) सुबह गिरफ्तार कर लिया था. हादसे के समय स्कूटी पर अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि भी थी.