दिल्ली: द्वारका इलाके में दंपत्ति पर कातिलाना हमला, पति की मौत, पुलिस को ऑनर किलिंग के मामले का शक
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के द्वारका इलाके से दंपति पर कातिलाना हमले का मामला सामने आया ह. पुलिस को शक है कि ये ऑनर किलिंग का मामला है, क्योंकि दोनों ने घर से भाग कर शादी की थी और दोनों का गोत्र भी एक ही है. वारदात द्वारका सेक्टर 19 के अम्बरहाई एक्सटेंशन पार्ट 2 में रह रहे एक दंपत्ति के साथ हुई, जिन पर गोलियां बरसाई गई. जिसमें युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. मृतक का नाम विनय दहिया था, जबकि उसकी पत्नी का नाम किरण दहिया है. दोनों मूल रूप से सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों ने अगस्त 2020 में घर से भाग कर शादी की थी. दोनों न केवल एक ही गांव के रहने वाले हैं, बल्कि दोनों का गोत्र भी एक है. इस वजह से दोनों के घर वाले इस शादी के विरोध में थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस हमले में अभी तक 3 लोगों की पहचान हुई है, जिनमें लड़की का सगा भाई, चचेरा भाई और एक चाचा शामिल है. उनकी तलाश की जा रही है.