Delhi NCR Fog : सुबह-सुबह कोहरे की मोटी चादर में ढका Delhi-NCR,मुश्किलें बढ़ीं!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Jan 2025 11:33 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली एनसीआर में इन दिनों ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रात और सुबह के समय कोहरा इतना घना होता है कि विजिबिलिटी शून्य हो जाती है, जिससे सड़क पर चलना और गाड़ी चलाना भी खतरनाक हो जाता है। कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आ गई है और सर्दी बढ़ गई है। साथ ही, प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है, जिससे वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया है, ताकि प्रदूषण नियंत्रण उपायों को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके। इस योजना के तहत, निर्माण कार्यों और उद्योगों पर कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।