Delhi-NCR Pollution Update: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर AAP सरकार की केंद्र सरकार से बड़ी मांग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
19 Nov 2024 12:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, और राजधानी के अधिकांश इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब हो गई है। इस प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में भी भारी दिक्कत हो रही है, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने कई ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बीते डेढ़ महीने में दिल्ली परिवहन विभाग ने 2,234 वाहनों को जब्त किया है, ताकि राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। इन कदमों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि यह समस्या अब भी गंभीर बनी हुई है।