Delhi NCR Rain: थोड़ी सी बारिश के बाद राजधानी हुई बेहाल...तस्वीरें दिल दहला देंगी ! | ABP News
ABP News: कहते हैं कि गलती करना बुरा नहीं है.. गलतियों से सीख न लेना बुरा है..लेकिन सवाल ये है कि क्या हमने कोई सीख ली..बिलकुल नहीं..अगर सबक सीखा होता तो देश की राजधानी पानी में न डूबी होती..हफ्ते भर पहले तक पानी को तरसती दिल्ली पर इंद्रदेव मेहरबान हुए.. दो घंटे बारिश क्या हुई.. राजधानी का हर कोना पानी-पानी हो गया..बंगलों से बस्ती और सड़क से स्लम तक पानी में डूब गए..लेकिन हर बारिश में दरिया बनती दिल्ली को लेकर राजनीति खूब परवान चढ़ी..सवाल ये है कि दुनिया के सातवें बड़े देश की राजधानी पल भर की बारिश में क्यों बेहाल हो जाती है.. दिल्ली के बाढ़ वाले हालात क्यों नहीं सुधरते हैं..इन सवालों को जवाब जानेंगे..लेकिन पहले पहली ही बारिश में दरिया बनी दिल्ली के हर कोने से एबीपी न्यूज की ये स्पेशल रिपोर्ट देखिए.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

