Delhi New CM: AAP के विधायक दल की बैठक शुरू | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi New CM Name News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पद से इस्तीफे के बाद अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब मंगलवार को 12 बजे मिल जाएगा. उससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हममें से कोई एक साथी मुख्यमंत्री बनेगा. वह विधायक भी हो सकता है, कोई मंत्री भी हो सकता है. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "ये सवाल ही नहीं है कौन मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बैठेगा. हम चाहते हैं कि जल्द चुनाव हो. मेरा नाम सीएम पद को लेकर चल रहा है, लेकिन मैं रेस में नहीं हूं. एलजी लगातार चुने हुए मुख्यमंत्री से लड़ रहे हैं." वहीं इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने बताया कि नए मुख्यमंत्री के चयन पर अरविंद केजरीवाल आप की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में हर नेता से सलाह-मशवरा कर रहे हैं.