Delhi News: रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर उठाए सवाल, सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग
Delhi News: शराब नीति के खिलाफ मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बीजेपी ने आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास से चंद मीटर की दूरी पर विशाल प्रदर्शन किया.इस दौरान BJP के कार्यकर्ता बैनर, पोस्टर लेकर एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए. पोस्टरों पर उपमुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए लिखा है 'शराब के ठेकेदारों से 6 प्रतिशत कमीशन खाने वाले केजीरवाल और सिसोदिया को बर्खास्त करो ' . नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में भाजपा के विधायकों की मौजूदगी और कार्यकर्ताओं की बुलंद आवाज के बीच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निवास का घेराव करने की कोशिश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस सुरक्षा में लगाए बैरिकेड को तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने एका एक बीजेपी विधायकों समेत नेता प्रतिपक्ष को हिरासत में ले लिया.