Delhi: LNJP अस्पताल के बाहर लोग परेशान, मरीज को ना बेड मिला ना ऑक्सीजन, एंबुलेंस वाले ने की मदद
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के बाहर लोग परेशान है, अस्पताल में बेड नहीं है, जिसकी वजह से गुड्डी देवी नाम की मरीज़ अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में लेटी है. जिनको सास लेने में बहुत दिक़्क़त हो रही है.सुबह 3 बजे से अनुज अपनी माँ गुड्डी देवी को लेकर अस्पताल अस्पताल भटक रहा है. सुबह करीब 5 बजे जब आरएमएल अस्पताल यह परिवार मरीज़ को लेकर पुहंचा तो बेड और ऑक्सीजन ना होने की वजह से उन्होंने दूसरे अस्पताल जाने को कह दिया, ना इलाज मिला और ना जांच हुई. एलएनजेपी पुहचने तक गुड्डी देवी की सास उखाड़ने लगी लेकिन यहाँ भी कोई इलाज नहीं मिला.
आपदा में फरिश्ता बन के आए एम्बुलेंस ड्राइवर शाह हसन जिन्होंने परेशान मरीज़ और परिजनों को देख के अपनी एम्बुलेंस में गुड्डी देवी को ऑक्सीजन लगा दी, जिस के बाद मारीज़ को कुछ राहत तो है लेकिन अब यह परिवार क्या और कैसे करेगा, इनको भी नहीं पता.