Delhi में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने सर्च अभियान किया तेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। बाहरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने यह अभियान चलाया, जिसमें संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई। पुलिस ने 175 संदिग्धों की पहचान की, जिन्हें अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे होने का संदेह है। यह अभियान दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस टीमों द्वारा चलाया गया, जिन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान दिल्ली के विभिन्न बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों और बाहरी इलाकों में छापेमारी करके किया गया। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी संदिग्धों के दस्तावेज़ों की जांच की जाए और संबंधित विभागों को रिपोर्ट किया जाए।