Amanatullah Khan को लेकर एक्शन में दिल्ली पुलिस, गिरफ्तारी करने के लिए कई इलाके में छापेमारी जारी | ABP NEWS

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमानतुल्लाह खान को गिरफ्तारी करने के लिए एक्शन में दिल्ली पुलिस... कई इलाके में छापेमारी जारी...सरकारी काम में बाधा डालने, भीड़ इकट्ठा करने का आरोप, पुलिस ने दंगों से जुड़ी धाराएं भी जोड़ी...दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP)के ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए व्यापक छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने जामिया नगर थाने, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों के माध्यम से यह अभियान चलाया है। अमानतुल्लाह खान पर हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़े आरोपी को फरार करवाने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है, जिनमें दंगे से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं। इन धाराओं के तहत, यदि कोई व्यक्ति गैरकानूनी सभा का हिस्सा होता है और उस सभा के मकसद के तहत कोई अपराध होता है, तो उसे भी दोषी माना जा सकता है। अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की यह मुहिम जारी है, और उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।