Delhi Politics: दिल्ली 'महिला सम्मान योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन की होगी जांच, LG ने दिए जांच के आदेश
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Dec 2024 02:05 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की 'महिला सम्मान योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन की जांच अब होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने इस मामले में मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप था कि उसने महिलाओं से निजी डेटा एकत्रित किया था, जो रजिस्ट्रेशन के दौरान लिया गया था। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था। हालांकि, विभाग ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में धोखाधड़ी का आरोप लगाया। रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त डेटा को लेकर सवाल उठाए गए हैं और अब उपराज्यपाल ने इस मामले की पूरी जांच कराने का आदेश दिया है। यह मामला राजनीतिक बहस का कारण बन गया है, और विपक्ष ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।