Delhi Politics: 'सम्मान' का पोस्टर..AAP का चैलेंज ! | Delhi Election | AAP vs BJP | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर छिड़े विवाद के बीच अरविंद केजरीवाल ने एक और योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है..मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए सम्मान राशि देने की योजना का एलान करने के अगले दिन यानी आज से इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मरघट वाले बाबा मंदिर जाकर इस योजना के तहत पहला रजिस्ट्रेशन किया...वैसे केजरीवाल ने एलान किया था कि वो कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे लेकिन बीजेपी के विरोध के बाद उन्होंने कनॉट प्लेस न जाकर मरघट वाले बाबा मंदिर से योजना की शुरुआत की.दूसरी तरफ़ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने करोलबाग़ के संत सुजान सिंह जी गुरुदारा जाकर ग्रंथियों के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की...योजना के तहत अगर फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर महीने पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हज़ार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.