Delhi Pollution: बारिश के बाद दिल्ली में लोगों को मिली प्रदूषण से राहत
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बीच बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है. राजधानी में गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार (10 नवंबर) की सुबह तक जारी है. मौसम विभाग ने 10 नवंबर को केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं. राजधानी में बारिश के बाद एक्यूआई में काफी सुधार देखने को मिला है. दिल्ली की कई जगहों में आज सुबह 8 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी गिरावट देखने को मिली. आर.के.पुरम में जहां गुरुवार तक एक्यूआई गंभीर श्रेणी में था, तो वहीं अब ये एक्यूआई 102 पर पहुंच गया है. इसके अलावा अन्य कई इलाकों की आबोहवा भी बदल चुकी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को संभावना जताई थी कि शुक्रवार (10 नवंबर) को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. एक्यूआई की बात करें तो दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई थी हालांकि मौसम संबंधी स्थितियों में अभी सुधार की संभावना है. गुरुवार को राजधानी की एक्यूआई 437 था, जबकि यह बुधवार को 426 था.