Delhi Pollution: जहरीली बनी दिल्ली की हवा, प्रदूषण को देखते हुए Grap-3 हुआ लागू
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दमघोंटू हवा चल रही है और गुरुवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर गंभीर दर्ज किया गया है. अब इसे देखते हुए दिल्ली में GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. दरअसल, केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने दिल्ली में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में हल्के वाणिज्यिक वाहनों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
सीएक्यूएम ने यह फैसला किया है कि GRAP के अंतर्गत आने वाले सभी एक्शन को तत्काल एनसीआर की सभी एजेंसियों द्वारा लागू किया जाए. यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में और गिरावट न हो. GRAP चरण-तीन के प्रतिबंधों में एनसीआर की सरकारें और जीएनसीटीडी शामिल हैं. जिन्हें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस -3 पेट्रोल और बीएस -4 डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर बैन लगाना होगा. इसके अलावा सरकार पांचवी तक के स्कूलों की पढ़ाई को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करने का भी फैसला ले सकती है.