Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, AQI गिरकर 300 से 400 के बीच पहुंचा |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
19 Oct 2024 10:38 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज भी दिल्ली की हवा बेहद खराब बनी हुई है, जिसका औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 274 है। कई क्षेत्रों में, जैसे आनंद विहार, बुराड़ी और द्वारका, हवा की गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर है। यहां AQI कई जगहों पर 300 से 400 के बीच पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इस खराब हवा की गुणवत्ता ने नागरिकों के लिए समस्याएँ खड़ी कर दी हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि लोग बाहरी गतिविधियों से बचें और मास्क पहनें। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार को भी सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि हवा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।